मैं आगामी मध्यप्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कर रहा हूँ। कृपया मुझे सामान्य अभिरुचि परीक्षण प्रश्नपत्र की तैयारी से संबंधित मार्गदर्शन दें। कृपया  मुझे यह भी बताएँ कि चूँकि यह प्रश्नपत्र क्वालीफाइंग स्तर का है तो क्या इस प्रश्नपत्

मध्यप्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के सामान्य अभिरुचि परीक्षण प्रश्नपत्र (जनरल एप्टीट्यूट टेस्ट पेपर)का उद्देश्य उम्मीदवारों की तर्कशक्ति के साथ सोचने और समझने की क्षमता को परखना होता है। आमतौर पर मध्यप्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी इस प्रश्नपत्र को लेकर गंभीर नहीं दिखते हैं। ज्यादातर छात्र इस गलत धारणा के शिकार होते हैं कि यह तो केवल क्वालिफाइंग पेपर हैं, आराम से क्लियर कर लेंगे। इसी गलत सोच के चलते बहुत से विद्यार्थी चाहे सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र में कितना ही अच्छा क्यों न स्कोर कर लें, सामान्य अभिरुचि परीक्षण प्रश्नपत्र को क्वालीफाई न कर पाने के कारण प्रारंभिक परीक्षा ही क्लियर नहीं कर पाते हैं। इसलिए आप इस प्रश्नपत्र को बिलकुल भी हलके में न लें। सामान्य अभिरुचि परीक्षण प्रश्नपत्र की तैयारी तीन चरणों में की जा सकती है। पहले चरण के तहत आपको दो से तीन महीने इस पेपर में पूछे जाने वाले चैप्टर्स जैसे क्वांटिटेटिव रीजनिंग, वर्बल रीजनिंग, डाटा सफिशिएंसी आदि के कॉन्सेप्ट को समझने में देना चाहिए। इस दौरान स्तरीय अध्ययन सामग्री से ही तैयारी करें। फिर दूसरे चरण में विभिन्न चैप्टर्स से आने वाले प्रश्नों की प्रैक्टिक्स करें। आखिरी चरण में निर्धारित समय सीमा में प्रश्नों को तेज गति से एवं बिना त्रुटि के हल करने का प्रयास करें। इसके साथ ही पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों में पूछे गए प्रश्नों को भी हल करें और उस आधार पर मॉडल प्रश्नपत्र तैयार कर उसे भी निर्धारित समय में पूरा करने की प्रेक्टिस करें। यदि आप इन बातों का ध्यान रखते हुए इस प्रश्नपत्र की तैयारी करेंगे तो आप आसानी से इस पेपर को क्वालीफाई कर लेंगे।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान