मैं आर्ट स्ट्रीम से ग्रेजुएशन कर रहा हूँ। आगे चलकर ग्राम विकास अधिकारी  बनना चाहता हूँ। जानकारी दीजिए ?

ग्राम विकास अधिकारी एक अराजपत्रित सरकारी कर्मचारी होता है, जिसे ग्राम प्रधान का सचिव कहा जाता है साथ ही इसे पंचायत सेवक भी कहा जा सकता है, वर्तमान समय में सरकार ने पंचायत सेवक के नाम को बदलकर ग्राम विकास अधिकारी या विलेज डेवलॅपमेंट ऑफिसर (VDO) कर दिया गया है। VDO ऑफिसर पंचायती राज विभाग का कर्मचारी होते है, ग्राम विकास अधिकारी एक महत्वपूर्ण पद है| ग्राम पंचायत अधिकारी यानी VDO बननें के लिए कैंडिडेट को 12वीं पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही कैंडिडेट के पास CCC कम्प्यूटर कोर्स में डिप्लोमा का होना भी आवश्यक है। वीडीओ बनने के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 साल तक के बीच में होनी चाहिए । वीडीओ के पद के लिए कैंडिडेट को सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होना होता है। कैंडिडेटस का चयन तीन चरणों के माध्यम से होता है- प्रथम चरण में अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा देनी होती है। इसमें सफल कैंडिडेटस को द्वितीय चरण यानी साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है तथा तृतीय चरण के अंतर्गत शारीरिक योग्यता की जाँच परीक्षा होती है। इन सभी चरणों में सफल होने के बाद कैंडिडेट्स का चयन ग्राम विकास अधिकारी के तौर पर हो जाता है।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान