इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर एवं फार्मेसी क्षेत्रों में स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए प्रतिभाशाली उम्मीदवारों की पहचान करने एवं पूरे देश में इंजीनियरिंग शिक्षा में एकरूपता लाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष अखिल भारतीय स्वरूप वाली एक प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन होता है, जिसे ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग या गेट कहते हैं । इस परीक्षा का आयोजन गेट नेशनल कोआर्डिनेशन बोर्ड की तरफ से छ: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों तथा भारतीय विज्ञान अकादमी बैंगलोर द्वारा किया जाता है । परीक्षा सामान्यत: फरवरी-मार्च में आयोजित की जाती है । यह परीक्षा 3 घंटे की होती है तथा अधिकतम 150 प्रश्न होते हैं । इस परीक्षा में प्रश्नों का स्वरूप वस्तुनिष्ठ एवं लघु उत्तरीय दोनों प्रकार का होता है । इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद विद्यार्थी छात्रवृर्ति सहित इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर या फार्मेसी के क्षेत्रों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं ।