मैं इंटरमीडिएट कॉमर्स का छात्र हूँ । 10 + 2 के उपरांत ओरियेंटेड कोर्स करना चाहता हूँ । मार्गदर्शन करें ?

आप अपनी क्षमता, रुचि और जरूरत के अनुरूप अपना लक्ष्य तय करें । आप चूँकि कामर्स पृष्ठभूमि के विद्यार्थी हैं इसलिए इसी क्षेत्र में कैरियर चुनें तो बेहतर रहेगा । एकाउंटेंट, एमबीए, सीए, सीएस जैसे परम्परागत क्षेत्रों के अलावा इन दिनों बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए), बैचलर ऑफ बिजनेस स्टडीज (बीबीएस), बैचलर ऑफ मैनेजमेंट साइंस (बीएमएस), बैचलर ऑफ ई-कॉमर्स जैसे पाठ्यक्रमों की धूम है । आप चाहें तो 12 वीं के बाद एक्सपोर्ट मैनेजमेंट अथवा पाँच वर्षीय मास्टर ऑफ बिजनेस स्टडीज पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकते हैं । वाणिज्य स्नातक चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (सीएफए) कर सकते हैं । सीएफए की सरकारी व गैर सरकारी वित्तीय संस्थानों, बैंकों, क्रेडिट एजेंसियों, बीमा क्षेत्र आदि में बेहद माँग है । कामर्स में स्नातक छात्र एलएलबी करने के बाद कारपोरेशन लॉ, बिजनेस लॉ, पेटेंट लॉ, इंटरनेशनल ट्रेड लॉ, बैकिंग लॉ, इनवायरमेंटल लॉ, टैक्सेशन लॉ और रियल स्टेट लॉ आदि क्षेत्रों में कैरियर बना सकते हैं । ट्रेजरी मैनेजमेंट, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, फाइनंेशियल मैनेजमेंट, इक्विटी रिसर्च एंड एनालिसिस, बीमा व इंटरनेट बैंकिंग में भी कॉमर्स की पृष्ठभूमि के ही लोग ज्यादा सफल हैं ।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika January 2026
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान