मैं इंटीरियर डिजाइनर बनना चाहती हूँ । इस क्षेत्र में रोजगार की क्या संभावनाएं हैं तथा इंटीरियर डिजाइनिंग का पाठ्यक्रम कराने वाले प्रमुख संस्थानों की जानकारी दें?

इंटीरियर डिजाइनर एवं डेकोरेटर का कार्य होता है उपलब्ध जगह को पूर्णत: उपयोगी व सुंदर बनाना । वर्तमान में इंटीरियर डेकोरेटर की माँग दिनों दिन बढ़ती जा रही है । इस प्रोफेशन में प्रशिक्षण के उपरांत नौकरी या स्वयं का व्यवसाय दोनों मार्ग खुले रहते हैं । इंटीरियर डिजाइन पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्रों से जिन योग्यताओं की अपेक्षा की जाती है उनमें किसी भी विषय में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना, तकनीकी सोच, जागरूकता, अभिव्यक्ति की क्षमता, रचनात्मकता, कल्पनाशीलता, ड्रा करके अपने आइडिया समझाने की क्षमता जरूरी है । भारत में इंटीरियर डिजाइनिंग के प्रमुख संस्थान हैं- द स्कूल ऑफ इंटीरियर डिजाइन सेंटर फॉर एनवायरमेंटल प्लानिंग एंड टेक्नोलॉजी, यूनिवर्सिटी रोड, नवरंगपुर, अहमदाबाद 388009, एसएनडीटी वूमन यूनिवर्सिटी, नाथीबाई ठाकरसे रोड, मुंबई । स्कूल ऑफ इंटीरियर डिजाइन एंड इंस्टीट्यूट ऑफ एनवायरनमेंटल डिजाइन, वल्लभ विद्या नगर, गुजरात । एक्सटीरियर इंटीरियर, एफ- 12, कालकाजी, नई दिल्ली-110019 । इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीरियर डिजाइनर्स, सुलभा निवास, पंजे पुरोहित रोड, मुंबई 16 ।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika January 2026
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान