मैं इक्विटी एनालिस्ट बनना चाहती हूँ। कृपया मार्गदर्शन दें।

वैश्वीकरण के वर्तमान दौर में बाजार के बढ़ते प्रभाव के चलते इक्विटी एनालिस्ट के महत्व को कम नहीं आँका जा सकता। स्टॉक एक्सचेंजों पर हर रोज अरबों रुपयों की ट्रेडिंग होती है। इक्विटी एनालिस्ट शेयरों से जुड़ी संभावनाओं का अध्ययन कर निष्कर्ष निकालते हैं। इन निष्कर्षों तक पहुँचने के लिए वह कई प्रकार के विश्लेषण करते हैं, जैसे फंडामेंटल एनालिसिस, टेक्निकल एनालिसिस आदि। पिछले रिकॉर्ड एवं कैपिटल बाजार के आधार पर वह यह सब जुटाते हैं। कम्प्यूटरों ने इक्विटी एनालिस्टों के कार्य को आसान कर दिया है। इक्विटी एनालिस्ट बनने के लिए कोई निश्चित योग्यता नहीं है, लेकिन शेयर मार्केट की समझ एवं वाणिज्य तथा अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर, एम.बी.ए. इन फाइनेंस, मास्टर्स ऑफ फाइनेंस एंड कंट्रोल जैसी योग्यताएँ रखने वाले लोग इस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। इक्विटी एनालिस्ट के प्रमुख कोर्स इन संस्थानों में उपलब्ध हैं- दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली। आईसीएफआई बिजनेस स्कूल, 52 नागार्जुन हिल्स, पुंजागुड्डïा, हैदराबाद। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फाइनेंस, कम्युनिटी सेंटर-2, अशोक विहार , दिल्ली।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान