मैं एमए (ज्योग्राफी) फाइनल ईयर का स्टूडेंट हूँ। मैं वाइल्ड लाइफ के साथ-साथ ज्योग्राफी के क्षेत्र में करियर की जानकारी चाहता हूँ  ?

निश्चित रूप से आपकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि ज्योग्राफी की होने के कारण आप वाइल्ड लाइफ के साथ-साथ ज्योग्राफी में भी अच्छे करियर बना सकते हैं। आपकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि वाइल्ड लाइफ और जानवरों की आदतों, जिनमें उनका बर्ताव, बीमारियाँ, इकोलॉजी, जेनेटिक्स आदि के बारे में डाटा का विश्लेषण करने में सहायक हो सकती है । आप जंगली प्रजातियों को संरक्षित करने और उनकी आदतों में सुधार लाने से संबंधित करियर भी बना सकते हैं। एनजीओ और इंटरनेशनल एनवायरमेंट कंजर्वेशन ऑर्गनाइजेशन्स जागरूकता बढ़ाने, जंगलों के पास रहने वाले लोगों को शिक्षित करने और प्रोजेक्ट टाइगर, सेव दि लॉयन और इस प्रकार के अन्य कार्यक्रमों के लिए कंसल्टेंसी के लिए वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञों को रखती हैं। आपके लिए ज्योग्राफी में प्रमुख करियर संभावनाएँ इस प्रकार हो सकती हैं- अर्बन प्लानर/कम्युनिटी डेवलपमेंट, कार्टोग्राफर, जीआइएस स्पेशलिस्ट, क्लाइमेटोलॉजिस्ट, ट्रांसपोर्टेशन मैनेजमेंट, एनवायरमेंटल मैनेजमेंट, लेखक, शोधकर्ता, फोरकास्ट डिपार्टमेंट, एनर्जी मैनेजमेंट, डेमोग्राफर, नेशनल पार्क सर्विस रेंजर, कैंटोर मैपिंग एरियर सर्वे, कंट्रीसाइड एंड एनवायरमेंटल मैनेजमेंट, मेटीरियोलॉजी एंड सर्वेइंग। आप विभिन्न सरकारी विभागों और रिसर्च इंस्टीट्यूट्स में कार्टोग्राफर, रीजनल तथा अर्बन प्लानर के रूप में काम कर सकते हैं। विभिन्न प्राइवेट सेक्टर तथा ऑर्गनाइजेशन जीआईएस और रिमोट सेंसिंग टेक्नीशियन का प्रयोग करते हैं, उन्हें भी प्रशिक्षित ज्योग्राफरों की जरूरत होती है। स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटीज में अध्यापन का काम भी ज्योलॉजिस्ट के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान