मैं एस्ट्रोनॉमी के क्षेत्र में करियर बनाना चाहता/चाहती हूँ। कृपया मार्गदर्शन प्रदान करें।

एस्ट्रोनॉमी एक विज्ञान है, जो पृथ्वी से परे उस मैटीरियल यूनिवर्स से संबंध रखता है, जहाँ मोशन, प्रकृति और हेवनली बॉडीज की बारीक स्टडी होती है। इसके अलावा यह उन नियमों एवं प्रभावों का भी अध्ययन है जो इन्हें चलाती है। आधुनिक तकनीक ने एस्ट्रोनॉमी को अध्ययन की एक विशेष शाखा बना दिया है। आर्यभट्ट, भास्कर, गेलीलियो और न्यूटन इस क्षेत्र की कुछ महानतम हस्तियाँ हैं, जो आकाश के चमचमाते तारों से कम नहीं है। एस्ट्रोनॉमी में उज्ज्वल कॅरियर बनाने हेतु भौतिकी एवं गणित विषयों के साथ बी.एससी. या समकक्ष डिग्री आवश्यक है। एस्ट्रोनॉमी के क्षेत्र में देश में केवल मास्टर स्तर व पीएच.डी. प्रोग्राम ही विश्वविद्यालय में उपलब्ध हैं। एस्ट्रोनॉमी में कोर्स करने के बाद आप चाहें तो किसी भी रिसर्च इंस्टीट्यूट में बतौर रिसर्च साइंटिस्ट काम कर सकते हैं । इस क्षेत्र में रोजगार की अनंत संभावनाएँ हैं। एस्ट्रोनॉमी के विभिन्न कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान हैं- इंटर यूनीवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स, पुणे। नेशनल सेंटर फॉर रेडियो एस्ट्रोफिजिक्स, पुणे। फिजिकल रिसर्च लेब, अहमदाबाद। टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च, मुंबई। रामन रिसर्च इंस्टीट्यूट, बंगलुरू, कर्नाटक।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika January 2026
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान