एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटर बनने के लिए सबसे पहले वीडियो एडिटिंग का कोर्स करना होता है। भारत के लगभग सभी प्रतिष्ठित फिल्म संस्थानों में वीडियो या फिल्म एडिटिंग का कोर्स करवाया जाता है, यह कोर्स सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा स्तर के होते है । आप मल्टीमीडिया एंड एनीमेशन, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन कोर्स करके भी वीडियो एडिटर बन सकते है। इन कोर्स के अंतर्गत भी वीडियो एडिटिंग सिखाई जाती है। इसके अलावा वीडियो प्रोडक्शन कोर्स के माध्यम से भी वीडियो एडिटर बन सकते हैं। वीडियो एडिटिंग का कोर्स करने के लिए आप किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास हों। फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया या सत्यजीत रे फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जैसे कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा । यह इंस्टिट्यूट देश में बेस्ट फ़िल्म मेकिंग इंस्टीट्यूट है। बाकी अन्य प्राइवेट कॉलेजों में डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है। वीडियो एडिटिंग कोर्स को कम्पलीट करने के बाद आप वीडियो एडिटिंग के जिस सेक्टर में जाना चाहें वहाँ इंटर्नशिप करें। जैसे अगर आप फ़िल्म इंडस्ट्री में वीडियो एडिटर बनना चाहते हैं, तो आप फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस में इंटर्नशिप करें।