निश्चित रूप कॉमर्स विषय में एक शानदार करियर बनाया जा सकता है। आप 12वीं के बाद बी.कॉम की डिग्री के साथ सीए, सीएस जैसे प्रोफेशनल कोर्स भी कर सकते है। बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए), बैचलर ऑफ बिजनेस स्टडीज (बीबीएस), बैचलर ऑफ मैनेजमेंट साइंस (बीएमएस), बैचलर ऑफ ई-कॉमर्स जैसे कोर्सेस भी डिमांड में है। चाहें तो बारहवीं के बाद एक्सपोर्ट मैनेजमेंट अथवा पाँच वर्षीय मास्टर ऑफ बिजनेस स्टडीज पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकते हैं। वाणिज्य स्नातक चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (सीएफए) कर सकते हैं। कॉमर्स के छात्र पाँच वर्षीय एलएलबी करने के बाद कार्पोरेट लॉ, बिजनेस लॉ, पेटेंट लॉ, इंटरनेशनल ट्रेड लॉ, बैकिंग लॉ, इनवायरमेंटल लॉ, टैक्सेशन लॉ और रियल स्टेट लॉ आदि क्षेत्रों में चमकीला करियर बना सकते हैं। ट्रेजरी मैनेजमेंट, पोर्टपोलियो मैनेजमेंट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, इक्विटी रिसर्च एंड एनालिसिस, बीमा तथा इंटरनेट बैंकिंग में भी कॉमर्स की पृष्ठभूमि के स्टूडेंट ज्यादा सफल रहते है।