मैं क्लिनिकल साइकोलॉजी का कोर्स करना चाहता हूँ। कृपया मार्गदर्शन प्रदान करें। 

यदि आप ऐसे व्यक्ति हैं, जो मानव के मस्तिष्क के रहस्य को सुलझाना चाहते हैं और मानसिक रुगण्ता से ग्रस्त व्यक्तियों का उपचार करना चाहते हैं तो क्लिनिकल साइकोलॉजी (चिकित्सकीय मनोविज्ञान) श्रेष्ठ विकल्प है। क्लिनिकल साइकोलॉजी व्यक्तियों में मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को समझने और सम्पूर्ण मानसिक, भावनात्मक तथा आचरण संबंधी विकारों के दबाव, चिंता के रोग, अंतर वैयक्तिक समस्याओं और मनोविकृति के प्रभावी उपचार के विकास को प्रेरित करने का काम करती है। क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट प्राय: अस्पतालों, निजी प्रैक्टिस या शैक्षिक संस्थाओं में कार्य करते हैं। यह विभिन्न तकनीकों और सैद्धांतिक क्षेत्रों में प्रशिक्षित होते हैं। कुछ किन्हीं मनोवैज्ञानिक विकारों में विशेषज्ञता करते हैं, जबकि अन्य, विभिन्न समस्याओं से ग्रस्त मरीजों के साथ कार्य करते हैं। क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट मुख्यत: अत्यधिक गंभीर मानसिक विकारों जैसे स्किजोफ्रेनिया तथा दबाव का उपचार करते हैं क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट ग्राहकों के साथ कार्य करने के अतिरिक्त ग्राहक निर्धारण, डायग्नोसिस थेरापेटिक उद्देश्यों एवं उपचार नोट्स का विस्तृत रिकॉर्ड भी रखते हैं। साइकोलॉजी, कुछ विद्यालयों में कक्षा 11वीं एवं कक्षा 12वीं में एक विषय के रूप में पढ़ाया जाता है। अधिकांश विश्वविद्यालयों में छात्र साइकोलॉजी का एक सामान्य या ऑनर्स विषय के रूप में अध्ययन कर सकते हैं। साइकोलॉजी में मास्टर डिग्री पाठ्यक्रम कला एवं विज्ञान-दोनों विधाओं में लिए जा सकते हैं। साइकोलॉजी के स्नातक डिग्री कार्यक्रम में प्रवेश के लिए पात्रता किसी भी विषय समूह के साथ बारहवीं है, जबकि मास्टर डिग्री पाठ्यक्रम के लिए साइकोलॉजी एक विषय के रूप में लेकर स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना आवश्यक है। क्लिनिकल साइकोलॉजी का पाठ्यक्रम कुछ कॉलेजों और विश्वविद्यालय विभागों में विशेषज्ञता के एक विषय के रूप में अथवा स्नातकोत्तर स्तर पर एक विषय के रूप में पढ़ाया जाता है। इस विषय में पीएच.डी करने के इच्छुक छात्रों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा संचालित कनिष्ठ अनुसंधान छात्रवृत्ति/लेक्चरशिप परीक्षा (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा-नेट) या विश्वविद्यालय स्तरीय परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अस्पताल एवं स्कूल ऐसे मुख्य स्थान हैं जहाँ क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट के लिए रोजगार के चमकीले अवसर उपलब्ध हैं। क्लिनिकल साइकोलॉजी का बुनियादी एवं उच्च, दोनों स्तर पर अध्ययन करने वालों के लिए रोजगार के असीम अवसर हैं। क्लिनिकल साइकोलॉजी /साइकोलॉजी का कोर्स कराने वाले देश के प्रमुख संस्थान इस प्रकार हैं- • बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल। • दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली। • क्राइस्ट विश्वविद्यालय, बंगलौर। • मुम्बई इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, मुम्बई। • प्रेसिडेंसी कॉलेज, चेन्नई। • राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान, बंगलौर।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान