मैं दुधारू पशु आहार निर्माण इकाई तथा मुर्गीदाना निर्माण की इकाई एक साथ स्थापित करना चाहता हूँ।  कृपया मुझे इन इकाइयों में प्रयुक्त होने वाले कच्चे माल की  जानकारी दें। 

दुधारू पशु आहार निर्माण के साथ-साथ आप मुर्गीदाना निर्माण इकाई भी प्रारंभ कर सकते हैं। इन दोनों प्रकार के आहार बनाने में प्रमुख रूप से मूंगफली की खली, गेहूँ का भूसा,धान की भूसी, मक्का, हल्की क्लालिटी का गेहूं, शीरा, मिनरल मिक्सर तथा विटामिन मिक्स आदि कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होते हैं। इसके अतिरिक्त पशु आहार में कपास के बीज, नमक तथा कैल्शियम कार्बोनेट तथा मुर्गीदाना में लहसुन की घास, फिश मील तथा सनफ्लॉवर की खली भी मिलाई जाती है। इन विभिन्न प्रकार के कच्चे माल को पल्वराइजर मशीन में पीसकर निर्धारित अनुपात के अनुसार विभिन्न अवयवों को मिक्सर में समान रूप से मिलाया जाता है। अंत में शीरा, विटामिन तथा खनिज लवण मिलाकर तैयार उत्पाद को बोरों में पैककर विपणन हेतु प्रस्तुत किया जाता है। इन इकाइयों से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए आप अपने निकट के किसी कृषि महाविद्यालय की हेल्प डेस्क से संपर्क करें या जिले में स्थित जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र से परामर्श लें।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान