मैं नेट परीक्षा (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) देना चाहता हूँ/चाहती हूँ। कृपया मुझे मार्गदर्शन प्रदान करें ।

कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ाई के बेहतर स्तर के लिए और लेक्चरर की नियुक्ति में निष्पक्षता बरतने के लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन की ओर से नेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है । वर्तमान में लेक्चरर बनने की इच्छा रखने वाले एवं शोध करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को यह परीक्षा देनी पड़ती है । इस परीक्षा में तीन प्रश्नपत्र होते हैं । इस परीक्षा में बैठने के लिए आपको 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री उत्तीर्ण होना आवश्यक है । अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों के लिए केवल 50% अंक भी मान्य होते हैं । स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष में बैठने वाले छात्र-छात्राएँ भी इसके लिए योग्य हैं । हालाँकि उन्हें अंतिम परीक्षा में निर्धारित अंक लाने होंेगे अन्यथा उन्हें मान्यता नहीं दी जाएगी । नेट परीक्षा के लिए उसी विषय का चयन करना होगा, जिसमें आपने स्नातकोत्तर किया है । इस परीक्षा के माध्यम से आपकी सामान्य जागरूकता, मानसिक क्षमता और आपके विषय में आपके ज्ञान के स्तर की परीक्षा ली जाती है । लेक्चररशिप के लिए कम से कम योग्यता स्नातकोत्तर तथा नेट परीक्षा पास होना है ।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika November 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान