मैं न्यूज रीडर बनना चाहता/चाहती हूँ । कृपया मार्गदर्शन दें ?

वर्तमान में युवाओं को सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाला रोजगार क्षेत्र मीडिया ही है। इसमें भी खासकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, पैसा, चमक-दमक और रोजगार की असीम संभावनाओं के कारण युवाओं की पहली पसंद बनता जा रहा है। वैसे तो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में रोजगार के कई क्षेत्र हैं लेकिन सबसे ज्यादा ग्लैमरस और आकर्षित करने वाला क्षेत्र है न्यूज रीडिंग का। न्यूज रीडिंग के लिए प्रशिक्षण बहुत जरूरी है, क्योंकि यह हुनर प्रशिक्षण एवं अनुभव से ही बेहतर सीखा जा सकता है। बाकी की बारीकियाँ प्रोफेशन में जुड़े रहने से अपने आप आ जाती हैं लेकिन इसमें प्रशिक्षण के साथ-साथ खुद की काबिलियत एवं दक्षता भी काफी मायने रखती है। आमतौर पर समाचार वाचन से संबंधित कई तरह के डिप्लोमा अथवा डिग्री कोर्स कराए जाते हैं। इसके लिए न्यूनतम आवश्यक योग्यता अंग्रेजी के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण है। बारहवीं के बाद न्यूज रीडिंग के डिप्लोमा अथवा डिग्री कोर्सेज किए जा सकते हैं जबकि पीजी डिप्लोमा अथवा मास्टर डिग्री के लिए स्नातक होना जरूरी है। प्रतिदिन खुल रहे न्यूज चैनलों की भीड़ को देखते हुए यह उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में इस क्षेत्र में रोजगार के बहुत अवसर बढ़ेंगे। न्यूज रीडिंग का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान इस प्रकार हैं- भारतीय विद्या भवन, कस्तूरबा गाँधी मार्ग, नई दिल्ली। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी। फिल्म एंड टीवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, त्रिलोचन नगर, भोपाल।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान