मैं फाइन आर्ट के क्षेत्र में उज्जवल कॅरियर बनाना चाहता हूँ/चाहती हूँ। कृपया मार्गदर्शन प्रदान करें ।

पिछले कुछ वर्षों में फाइन आर्ट (ललित कला) का प्रशिक्षण लेने वालों की संख्या में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है । ग्लैमर, पैसा व प्रसिद्धि के चलते रचनाशील युवाओं का रूझान इस ओर बढ़ा है । फाइन आर्ट के दो तरह के पाठ्यक्रम होते हैं - 1 डिग्री पाठ्यक्रम तथा 2. सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम । डिग्री पाठ्यक्रम के अंतर्गत चार वर्ष का बैचलर इन फाइन आर्ट (बीएफए) और इसके बाद दो वर्ष का एमएफए (मास्टर इन फाइन आर्ट) डिग्री कोर्स संचालित होते हैं । फाइन आर्ट में एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स भी किया जा सकता है । इसमें स्नातक के उपरांत प्रवेश मिलता है । बीएफए में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को बारहवीं 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है । जबकि एमएफए में प्रवेश के लिए बीएफए में 60 प्रतिशत अंक होना चाहिए । सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का स्नातक परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है । अखबारों के दफ्तरों से लेकर कपड़ों के डिजाइन बनाने तक के लिए इस तरह के पाठ्यक्रम को उत्तीर्ण किए अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाती है । इसके अलावा स्वतंत्र रूप से भी अपना काम किया जा सकता है । फाइन आर्ट का कोर्स संचालित करने वाले प्रमुख संस्थान निम्न हैं- जे.जे. स्कूल ऑफ आर्ट्स, मुंबई कॉलेज ऑफ आर्ट, मुंबई कला भवन, विश्वभारती विश्वविद्यालय, बीरभूम (पं. बंगाल) फाइन आर्ट्स कॉलेज, महात्मा गाँधी मार्ग, इंदौर

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान