मैं फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कॅरियर बनाना चाहता हूँ। कृपया मार्गदर्शन दें।

फार्मेसी दवाइयों से संबंधित ऐसा क्षेत्र है, जिसमें नई-नई दवाइयों के आविष्कार से लेकर उनकी गुणवत्ता, रखरखाव और मात्रा से संबंधित विभिन्न पहलुओं का अध्ययन किया जाता है। औषधि निर्माण का कार्य अत्यंत प्राचीनकाल से चला आ रहा है। यह कार्य प्रशिक्षित और कुशल व्यक्तियों द्वारा ही किया जा सकता है। इस कार्य की माँग हमेशा से बनी हुई है। विशेषज्ञता के इस युग में औषधियों का निर्माण अब चिकित्सक की जगह फार्मासिस्ट का कार्य हो गया है। एक कुशल फार्मासिस्ट को दवा बनाते समय यह जानकारी रखनी पड़ती है कि अमूक औषधि के निर्माण में क्या-क्या और कितनी-कितनी मात्रा मिलानी चाहिए। अस्पतालों में फार्मासिस्ट का काम डॉक्टर के निर्देशानुसार दवाएँ तैयार कर मरीजों को देने का भी होता है। उसे मरीजों को यह भी समझाना होता है कि कौनसी दवा उपयोग करते समय क्या-क्या सावधानियाँ बरती जानी चाहिए, दवा कब और कैसे ली जाए इत्यादि। दवा तथा दवा बनाने वाली सामग्रियों को किस प्रकार सुरक्षित रखा जा सकता है, यह भी एक फार्मासिस्ट का ही कार्य क्षेत्र होता है । फार्मेसी को अपना पेशा बनाने के इच्छुक छात्रों की जीव विज्ञान में विशेष रुचि होनी चाहिए ताकि वे यह समझ सकें कि उपयुक्त दवा शरीर के किस हिस्से पर असर करेगी और कैसे ? उसे जीव विज्ञान के साथ-साथ रसायन शास्त्र में भी पारंगत होना चाहिए । फार्मेसी मैनेजमेंट की पढ़ाई लाभप्रद है। स्नातक पाठ्यक्रम हेतु विज्ञान विषयों से बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम हेतु फार्मेसी या बायोलॉजी से जुड़ी कोई डिग्री होना जरूरी है। वर्तमान में भारत अमेरिका, रूस, जर्मनी, इंग्लैंड और ब्राजील सहित दुनिया के 200 से अधिक देशों को दवाइयों का निर्यात करता है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस क्षेत्र में रोजगार की कितनी संभावनाएँ हैं। फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट एïवं टेक्नोलॉजी के विभिन्न कोर्स संचालित करने वाले प्रमुख संस्थान इस प्रकार हैैं- इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मा एंड हेल्थकेयर मार्केटिंग, नई दिल्ली। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मास्युटिकल मार्केटिंग, लखनऊ। दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली। नर्सी मोंजे इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई। महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक। पोद्दार मैनेजमेंट एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, जयपुर। इसके अलावा मध्यप्रदेश के कई संस्थानों में फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट एवं टेक्नोलॉजी के कोर्स उपलब्ध हैं।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान