भारत में बकरी पालने का काम सदियों पुराना है। जो युवा बकरी पालन उद्योग में सर्टिफिकेट कोर्स या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं उनके लिए जीव विज्ञान समूह या कृषि विज्ञान से स्नातक होना आवश्यक है। देश के चुनिंदा विश्वविद्यालयों में प्रवेश एंट्रेंस टेस्ट के जरिए दिया जाता है। बकरी पालन स्वरोजगार के साथ-साथ प्रशिक्षण उपरांत नौकरी का माध्यम भी है। बकरी पालन का प्रशिक्षण देने वाले प्रमुख संस्थान इस प्रकार हैं- सेंट्रल इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च ऑन गोट्स, मथुरा (उत्तरप्रदेश)। सेंट्रल इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर, फरहा, (उत्तरप्रदेश)। भेड़ व बकरी पालन अनुसंधान केंद्र, बीकानेर/बाड़मेर/ जयपुर। नेशनल वेटनरी इंडस्टीयूट, बंगलुरु (कर्नाटक)।