मैं बाजार अनुसंधान के क्षेत्र में करियर बनाना चाहता हूँ। कृपया मार्गदर्शन दें।

बाजार अनुसंधान एक प्रकार की मार्केटिंग तकनीक है जिसमें सर्वेक्षण, विश्लेषण और उपभोक्ताओं से बातचीत कर नए उत्पाद के बारे में अहम जानकारी प्राप्त की जाती है। बाजार अनुसंधान एक सर्वाधिक सक्रिय और आकर्षक करियर है। बाजार अनुसंधान एक टीम वर्क होता है जिसे व्यक्तियों का समूह निष्पादित करता है। बाजार अनुसंधान को हम इस प्रकार भी समझ सकते हैं कि कोई कंपनी अपना नया उत्पाद बाजार में लाँच करने से पहले रणनीति बनाती है कि बाजार में उस उत्पाद की माँग कैसे उत्पन्न की जाए ? भारत में कंपनियों की वृद्धि और पूर्ण प्रामाणिक मार्केटिंग योजना की आवश्यकता को देखते हुए वर्तमान में बाजार अनुसंधानकर्ताओं के द्वारा सृजित डॉटा पर निर्भरता बहुत अधिक बढ़ गई है। अधिकतर बाजार अनुसंधान गतिविधियाँ विशेषीकृत कंपनियों द्वारा संचालित की जाती हैं। दिन-प्रतिदिन विकास पथ पर अग्रसर इस उद्योग में असीमित अवसर मौजूद हैं। यदि आपमें विश्लेषण करने की क्षमता, सांख्यिकीय योग्यता, दबाव में काम करने की क्षमता, आत्मविश्वास आदि हो तो इस क्षेत्र में आपके लिए रोजगार के चमकीले अवसर हैं। बाजार अनुसंधान के क्षेत्र में करियर बनाने हेतु जो शैक्षणिक योग्यता आवश्यक है वह इस प्रकार है- जो बतौर बाजार अनुसंधान एक्जीक्यूटिव की तरह काम करना चाहते हैं उन्हें मार्केटिंग में एमबीए होना जरूरी है। इसके अलावा सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी अथवा एन्थ्रोपोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं हेतु भी इस क्षेत्र में चमकीले अवसर हैं। वे युवा जो फील्ड वर्क करना चाहते हैं उनके पास सांख्यिकी, भूगोल, अर्थशास्त्र, सामाजिक विज्ञान अथवा कम्प्यूटर साइंस में डिग्री के साथ ही अच्छी कम्युनिकेशन स्किल भी होनी चाहिए। इस क्षेत्र में रोजगार की बात की जाए तो कंपनियों, शिक्षण संस्थानों, यहाँ तक कि सरकार को भी बाजार अनुसंधानकर्ताओं की जरूरत पड़ती है, इसलिए इस क्षेत्र में उजली संभावनाएँ हैं। मल्टीनेशनल और मार्केटिंग संगठन, सरकारी विभाग और रिसर्च इंस्टीट्यूशन इन-हाउस मार्केट रिसर्च ऑपरेशन का काम करते हैं जिसके लिए बाजार अनुसंधानकर्ताओं की जरूरत पड़ती है। सरकारी विभागों को भी महत्वपूर्ण मुद्दों पर लोगों की राय जानने हेतु बाजार अनुसंधानकर्ताओं की जरूरत पड़ती है। इसे देखते हुए इस क्षेत्र में अवसरों की कोई कमी नहीं है। मार्केट रिसर्च का कोर्स कराने वाले देश के प्रतिष्ठिïत संस्थान इस प्रकार हैं- • भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद, बैंगलुरू, कोलकाता, लखनऊ आदि। • नरसी मोन्जी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज,विले पार्ले, मुंबई। • डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा। • एस.पी. जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुंबई। • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सेल्स, नई दिल्ली।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान