मैं बीआईटीएस पिलानी इंस्टीट्यूट द्वारा चलाए जा रहे इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों की जानकारी चाहता हूँ। संस्था में प्रवेश कैसे किया जा सकता है ?

बीआईटीएस पिलानी कई विषयों में चार साल का स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम चलाता है- बीई (ऑनर्स)- केमिकल, सिविल, कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रीकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स, इलेक्ट्रोनिक्स एंड इंफोर्मेशन, मेकेनिकल, बी-फार्मा (आनर्स), एमएमएस । इसके अतिरिक्त स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम एमएससी (ऑनर्स)-बायोलोजिकल साइंस, केमिस्ट्री, फिजिक्स, मैथेमेटिक्स, इकनोमिक्स, फायनेंस, इंर्फोमेशन सिस्टम में भी उपलब्ध हैं । संस्था में प्रवेश मैरिट के आधार पर होता है । इसके लिए इंट्रेस टेस्ट नहीं होता है । सामान्यतया प्रवेश के लिए 10+2 किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स के साथ अंग्रेजी विषय में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है । आमतौर पर इन कोर्सों में प्रवेश का अंतिम प्रतिशत 95 से 98 पर रुक जाता है । हर साल 2400 स्टूडेंट्स यहाँ एडमिशन लेते हैं । यहाँ कैम्पस प्लेसमेंट 90 प्रतिशत होता है और इन स्टूडेंट्स का सेलरी पैकेज शुरुआत में न्यूनतम करीब 2 लाख रुपए प्रतिवर्ष बनता है ।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान