मैं बी.एससी. उत्तीर्ण की है। मुझे क्रिमिनोलॉजी के क्षेत्र में करियर बनाना है। कृपया मार्गदर्शन दें।

क्रिमिनोलॉजी अर्थात अपराध विज्ञान के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपकी अपराध विज्ञान में गहरी रुचि होना जरूरी है। इसके अलावा आपके पास जिज्ञासु और तार्किक सोच का होना भी आवश्यक है। साथ ही कानून व्यवस्था में आपकी आस्था होने के साथ आपको हर तरह की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहना भी जरूरी है। अगर आप एक क्रिमिनोलॉजिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरूआत करना चाहते हैं तो आपके लिए पुलिस एवं अनुसंधान विभागों के क्राइम ब्रांच में रोजगार के चमकीले अवसर हैं। निजी कंपनियाँ, सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, एनजीओ, रिसर्च ऑर्गनाइजेशन, प्राइवेट सिक्योरिटी और डिटेक्टिव एंजेंसियाँ आदि में भी आपके लिए चमकीली संभावनाएँ हैं। इसके साथ ही आपके पास क्राइम इंटेलिजेंस, लॉ रिफार्म रिसर्चर, कम्यूनिटी करेक्शन कोऑर्डिनेटर, ड्रग पॉलिसी एडवाइजर, कंज्यूमर एडवोकेट, एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन एनालिस्ट जैसे पदों पर भी नियुक्त होने के उजले अवसर हैं। क्रिमिनोलॉजी के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए बी.एससी. के उपरांत आप पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री इन क्रिमिनोलॉजी अथवा डिप्लोमा इन क्रिमिनोलॉजी कर सकते हैं। इस हेतु आप डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर से संपर्क करें।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान