मैं बी.कॉम का स्टूडेंट हूँ। मैं मानव संसाधन प्रबंधन (ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट) के क्षेत्र में करियर बनाना चाहता हूँ तथा मैनेजमेंट कोर्स से संबंधित प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होना चाहता हूँ। मार्गदर्शन दें।

बी.कॉम करने के बाद मानव संसाधन प्रबंधन (ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट-एचआरएम) में अच्छा करियर बनाया जा सकता है। जैसे-जैसे कोई उद्योग कारोबार आगे बढ़ता है, उसके संगठन के सुचारु रूप से कामकाज करने और संचालन के लिए, एचआर डिपार्टमेंट का कार्य बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। खासतौर से कर्मचारियों की सैलरी, एम्पलॉयी रूल्स एंड रेगुलेशन्स, कंपनसेशन और लीव पॉलिसी आदि सभी पहलू एचआर डिपार्टमेंट के तहत आते हैं। एचआर डिपार्टमेंट एक बैकबोन की तरह काम करता है। यद्यपि देश में ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (एचआरएम) कोर्सेस से संबंधित इंस्टियूट्शन्स बड़ी संख्या में हैं और वहां सरलतापूर्वक एडमिशन भी हो जाता है, लेकिन अच्छे इंस्टियूट्शन्स यानी बी-स्कूल्स में एडमिशन कठिन काम होता है। बी स्कूल यानी टॉप इंस्टियूट्शन्स में एडमिशन लेने की प्रक्रिया के दो प्रमुख आधार हैं। इनमें से एक एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है और दूसरा एंट्रेंस एग्जाम है। आप देश की प्रमुख मैनेजमेंट एंट्रेंस एग्जाम जानकारी प्राप्त करके इन दोनों के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त करने पर आपको किसी भी बी-स्कूल में एडमिशन लेने में बड़ी आसानी होगी। देश की प्रमुख मैनेजमेंट एंट्रेंस एग्जाम इस प्रकार हैं- कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT), ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोशिएशन, मैनेजमेंट एप्टिट्यूड टेस्ट (AIMA MAT), नरसी मोनजी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमैंट स्ट्डीज़ (NMIMS), मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (NMAT), इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) की एमबीए प्रवेश परीक्षा (OPENMAT), सिम्बायोसिस नेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट (SNAP), एसोशिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल (AIMS) के एम्स टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन (ATMA), कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT)। इन प्रवेश परीक्षाओं के अलावा देश के जिन विश्वविद्यालयों में ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट-एचआरएम कोर्स संचालित किए जाते हैं, वे अपनी-अपनी प्रवेश परीक्षाएँ आयोजित करके ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट-एचआरएम के कोर्स में प्रवेश देते हैं। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर सहित मध्यप्रदेश के कई विश्वविद्यालय भी अपने मैनेजमेंट कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएँ आयोजित करते हैं।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika January 2026
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान