मैं मर्चेंट नेवी में अपना कैरियर बनाना चाहता हूँ । कृपया मार्गदर्शन प्रदान करें  ।  

मर्चेंट नेवी (व्यापारिक जहाजरानी) व्यापारिक जहाजों के जरिए समान लाने-ले जाने वाली सेवा है । कभी-कभी इसके जरिए यात्रियों को भी लाया-ले जाया जाता है । मर्चेंट नेवी में जाने के दो रास्ते हैं- समुद्री इंजीनियरी में बी.एससी. की डिग्री हासिल कर या अभियांत्रिक अथवा समुद्री इंजीनियरी शाखाओं में डिग्री के उपरांत आप मर्चेंट नेवी में जा सकते हैं । भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित विषयों के साथ 10 + 2 परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आप किसी जहाज में डेक कैडेट के रूप में प्रवेश ले सकते हैं । यहाँ आप तीन साल तक काम करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं । नेविगेटिंग ऑफिसर या नौसंचालन अधिकारी के रूप में नियुक्ति के लिए प्रशिक्षण के बाद भूतल परिवहन मंत्रालय द्वारा ली जाने वाली दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक होता है । इसके अलावा डिग्री पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को शारीरिक और मानसिक रूप से भी फिट होना चाहिए । नौ-संचालन करने वालों की नजर पूरी तरह सही होनी चाहिए जबकि समुद्री इंजीनियरों को प्लस/माइसन 2.5 अंक तक के दृष्टिदोष को ठीक करने के लिए चश्मा पहनने की छूट है । वर्णांधता इस व्यवसाय में अयोग्यता मानी जाती है । मर्चेट नेवी का प्रशिक्षण देने वाली दो अग्रणी संस्थाएँ हैं- ट्रेनिंगशिप चाणक्य, मुंबई जिसमें समुद्री विज्ञान (नॉटिकल साइंसेज) में 3 वर्ष का डिग्री पाठ्यक्रम उपलब्ध है और समुद्री इंजीनियरी अनुसंधान संस्थान कोलकाता जहाँ समुद्री इंजीनियरी (मेरीन इंजीनियरी) में 4 साल का प्रशिक्षण दिया जाता है । इन दोनों संस्थाओं के लिए उम्मीदवारों का चयन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है । इस क्षेत्र के प्रशिक्षितों के लिए विदेशी जहाजरानी कंपनियों में भी रोजगार के अच्छे अवसर उपलब्ध हैं ।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान