मैं महिलाओं के द्वारा उपयोग में आने वाले सेनेटरी पैड की लघु उद्योग इकाई स्थापित करना चाहती हूँ। मार्गदर्शन दें। 

सेनिटरी पैड का इस्तेमाल महिलाओं द्वारा उनके पीरियड्स के समय में किया जाता है। महिलाओं से जुड़े विभिन्न उत्पादों में से सेनिटरी पैड की मांग सबसे अधिक रहती है। सेनिटरी पैड के निर्माण में कई तरह के कच्चे माल तथा संसाधनों की जरूरत होती है। इनमें प्रमुखतया सेलूलोज़ पल्प, सुपर अब्सॉर्बेंट पॉलीमर, नॉन वोवन फैब्रिक, पोलीप्रोपलीन बैक शीट, सिलिकॉन पेपर, हॉट मेल्ट सील आदि शामिल हैं। सेनिटरी पैड को बनाने के लिए दो प्रकार की मशीनें होती है अर्द्ध स्वचालित नैपकिन मेकिंग मशीन और स्वचालित नैपकिन मेकिंग मशीन। स्वचालित नैपकिन मेकिंग मशीन के दाम अर्द्ध स्वचालित नैपकिन मेकिंग मशीन के मुकाबले अधिक होते हैं। सेनिटरी पैड निर्माण से पहले इससे संबंधित लाइसेंस भी प्राप्त करना होता है। सेनिटरी पैड की निर्माण यूनिट को स्टार्ट करने से पहले उद्योग विभाग या उद्यमिता केंद्र से सेनेटरी पैड निर्माण संबंधी अधिकतम जानकारी ली जानी चाहिए। उद्यमी के द्वारा सेनेटरी इसका निर्माण संबंधी अनुभव लिया जा सकता है या फिर इस क्षेत्र में अच्छा अनुभव रखने वाले कुछ लोगों को निर्माण इकाई में रखना जरूरी होता है। यह भी जरूरी है कि सेनिटरी पैड निर्माण की इकाई शुरू करने से पहले सेनिटरी पैड की मार्केट संबंधी रिसर्च की जाए। सेनिटरी पैड निर्माण इकाई स्टार्ट करने में लगने वाले निवेश और इससे संभावित मुनाफे की पूरी जानकारी ध्यान में रखी जानी चाहिए।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान