वर्तमान में रीवर राफ्टिंग (नदी के रोमांचक खेल) सिर्फ मौज-मस्ती करने के लिए ही नहीं रह गया है आज लोग इसे बतौर करियर विकल्प चुन रहे हैं । यही वजह है कि भारत ही नहीं बल्कि कई विकासशील देशों में भी राफ्टिंग उज्जवल कॅरियर विकल्प के रूप में उभरा है । आज से 20 साल पहले राफ्टिंग की अवधारणा अमेरिका, कनाड़ा और स्विट्जरलैंड जैसे देशों से भारत आई । राफ्टिंग का प्रशिक्षण 18 से 50 वर्ष की आयु के स्वस्थ व्यक्ति ले सकते हैं । किसी संस्थान में प्रवेश लेने से पहले आवेदनकर्ता को शारीरिक जाँच और साक्षात्कार से गुजरना होता है । परीक्षा के दौरान इस क्षेत्र में जाने के इच्छुक व्यक्ति की निडरता को जाँचने के लिए राफ्टिंग गाइड के साथ उसे नदी में भेजा जाता है । चयन होने के बाद व्यक्ति को प्रतिदिन कम से कम 50 कि.मी. दौड़ने को कहा जाता है । प्रशिक्षण के दौरान इक्यूपमेंट को प्रयोग करने का तरीका, रिगिंग राफ्ट, ओवरनाइट रीवर ट्रिप आदि की जानकारी दी जाती है । वैसे भारत में जितने भी एडवेंचर स्पोट्र्स संस्थान हैं वहाँ छह महीने का रीवर राफ्टिंग प्रशिक्षण दिया जाता है । रीवर राफ्टिंग के प्रशिक्षण हेतु आप निम्न संस्थानों से संपर्क करें- हिमालयन रीवर रनर्स एन-8 (प्रथम तल), ग्रीन पार्क मेन, नई दिल्ली वेबसाइट www.hrrindia.com । इंडियन राफ्टिंग फाउंडेशन, 6 बेनिटो जुआरेज रोड, नई दिल्ली वेबसाइट www.indmount.org ।