मैं वेडिंग प्लानिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहता/चाहती हूँ। कृपया मार्गदर्शन प्रदान करें।

विगत कुछ वर्षों में विवाह समारोह का स्वरूप पूरी तरह बदल गया है। आज विवाह सामाजिक संस्कार के साथ-साथ प्रतिष्ठा का विषय भी बन गया है। विवाह समारोह चाहे मध्यवर्गीय परिवार का हो या उच्च वर्ग का, हर कोई अपनी हैसियत के अनुरूप उसे यादगार बनाना चाहता है। विवाह समारोह की सजावट, पंडाल और खाना न केवल आज लाइफ स्टाइल का पैमाना बन गया है बल्कि स्टेटस सिम्बल का परिचायक भी हो गया है। अगर कहें कि अब शादी का समारोह प्रोफेशनल हो गया है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। ऐसी स्थिति में विवाह समारोह के योजनाकार यानी वेडिंग प्लानर की जरूरत व भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है। यही कारण है कि आज वेडिंग प्लानिंग के काम को बड़े पैमाने पर कॅरियर के रूप में अपनाया जा रहा है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, वेडिंग प्लानर न सिर्फ विवाह समारोह के आयोजन की पूरी योजना बनाता है वरन उस योजना को खास रूपरेखा प्रदान कर अंतिम रूप भी देता है। चूँकि वर्तमान में लोगों के पास समय की भारी कमी है और महत्वाकांक्षाएँ ज्यादा, इसके चलते वेडिंग प्लानर की माँग और ज्यादा बढ़ गई है। आज हर कोई बिना तनाव लिए बेहतरीन व्यवस्था चाहता है और इसके लिए व्यावसायिक लोगों की सेवाएँ लेना पसंद करता है। वेडिंग प्लानर का पाठ्यक्रम करने हेतु शैक्षणिक योग्यता बारहवीं उत्तीर्ण है। वेडिंग प्लानर के रूप में कॅरियर बनाने के लिए व्यक्तिगत गुणों की बात की जाए तो व्यक्ति के अंदर कल्पनाशीलता व ग्राहकों की जरूरत को समझने की काबिलियत होनी चाहिए। इस व्यवसाय में आय की कोई सीमा नहीं है। अगर काम चल पड़ा और आप ग्राहकों को संतुष्टï करने में सफल रहे तो हजारों नहीं लाखों में आमदनी होती है। इसमें उम्र का भी कोई बंधन नहीं है। इवेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में डिग्रीधारी उम्मीदवार भी इस क्षेत्र में अच्छा कॅरियर बना सकते हैं। वेडिंग प्लानिंग /इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स इन संस्थानों में उपलब्ध है- इंस्टीट्यूट ऑफ वेडिंग प्लानिंग,आईएएमएस, आईएफजेडी, नोएडा। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर । नेशनल स्कूल ऑफ इवेंट, इंदौर । यूनिवर्सिटी ऑफ पुणे, गणेशखिंद, पुणे ।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान