मैं स्नातक हूँ तथा वीजे बनना चाहता हूँ। कृपया मुझे वीजे के करियर हेतु आवश्यक योग्यताएँ एवं इस क्षेत्र में करियर की संभावनाओं के बारे में बताइए।

इन दिनों वीडियो जॉकी (वीजे) का महत्व लगातार बढ़ता जा रहा है। वीजे के कार्य क्षेत्र में लोगों से बातचीत करने, कलाकारों के इंटरव्यू करने, संगीत के कार्यक्रम होस्ट करने जैसे अनेक काम शामिल होते हैं। इसमें कैमरे के पीछे भी अहम भूमिका निभानी पड़ती है। जैसे थीम का फैसला करना, शो की थीम के लिए सही गाने का चुनाव करना आदि। वीजे का मुख्य कार्य म्यूजिक वीडियो को टेलीविजन पर पेश करना और संगीत से जुड़े कार्यक्रमों को प्रस्तुत करना होता है। प्रोमोशनल रोड शो में भाग लेना, थीम पार्टी में जाना और अनुभव हो जाने के बाद कई बार शो के लिए स्क्रिप्ट भी लिखना पड़ती है। एक सफल वीजे बनने के लिए आपको म्यूजिक के लेटेस्ट ट्रेंड, सभी नये म्यूजिक वीडियो एवं एलबम की गहरी जानकारी होनी चाहिए। आपको सभी प्रकार के म्यूजिक की सही जानकारी होनी चाहिए, साथ ही आपको फिल्म से लेकर राजनीति या फिर जैसी भी शो की थीम हो, उसकी जानकारी अवश्य होनी चाहिए। एक वीजे को म्यूजिक के बारे में किसी भी प्रश्न का उत्तर देने में सक्षम होना पड़ता है और एक्सपर्ट की भूमिका निभानी होती है। वीजे को दर्शकों से टेलीफोन, मोबाइल अथवा ईमेल से संपर्क बनाना पड़ता है। वीजे बनने के लिए कोई विशेष शैक्षिक पृष्ठभूमि या औपचारिक प्रशिक्षण की जरूरत नहीं होती है परंतु संगीत में व्यक्तिगत अभिरुचि की काफी दरकार होती है। बहरहाल मास कम्युनिकेशन, विजुअल कम्युनिकेशन या परफॉर्मिंग आट्र्स की पृष्ठभूमि वीजे के काम में सहायक होती है। गौरतलब है कि वीजे का करियर शो की लोकप्रियता पर निर्भर करता है। वीजे को ज्यादातर म्यूजिक चैनल, म्यूजिक शो या फिल्म आधारित प्रोग्राम के प्रोड्यूसर रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं। आपको शो के हिसाब से कॉन्ट्रेक्ट आधार पर या फुल टाइम नौकरी पर रखा जा सकता है। आपकी स्क्रीन प्रेजेंस, कद-काठी और आवाज और भीड़ को अपने प्रस्तुतीकरण से मंत्रमुग्ध कर देने की क्षमता आपके वीजे के रूप में चुने जाने में अहम भूमिका निभाते हैं। वीजे हेतु सिलेक्शन रिटन टेस्ट, संगीत की आपकी समझ, वायस मोड्यूलेशन तथा कैमरे के सामने आपके प्रजेंटेशन के आधार पर किया जाता है।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान