मैं 10वीं कक्षा की स्टूडेंट हूँ। मेरी रूचि मानविकी (आर्टस) विषय लेकर करियर बनाने की है। आर्ट्स विषय लेकर चमकीला करियर कैसे बनाया जा सकता है। 

यदि आपकी रुचि योग्यता और क्षमता परम्परागत रूप से चले आ रहे लोकप्रिय विषय मानविकी यानी आर्टस् में करियर बनाने की है, तो आपके द्वारा 10वीं पास करने के बाद अपने चमकीले करियर के लिए आर्टस स्ट्रीम को चयनित करना उपयुक्त होगा। आर्ट्स ग्रुप के तहत कई विषय शामिल है। इनमें अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, भूगोल, गृह विज्ञान विदेशी भाषाएँ समाजशास्त्र, इतिहास, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान, दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र इत्यादि विषय शामिल हैं। इन सभी में करियर की अच्छी संभावनाएँ हैं। आजकल आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के पास अन्य स्ट्रीम की तरह कई आकर्षक करियर विकल्प मौजूद हैं। इनमें फैशन डिजाइनिंग, ज्वेलरी डिजाइनिंग, इवेंट मैनेजमेंट, ऑडियो विजुएल मीडिया एंड एनिमेशन, टूरिज्म, डिजास्टर मैनेजमेंट, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी, ज्वेलरी डिजाइनिंग, जर्नलिज्म, सोशल वर्क, एजुकेशन और एंथ्रोपोलॉजी जैसे चमकीले करियर विकल्प शामिल हैं। 12वीं के बाद कई ऐसी डिग्रियाँ हैं जो आर्टस के छात्रों के लिए पूरी तरह खुली हैं। इनमें पाँच वर्षीय बीए-एलएलबी, बैचलर ऑफ आर्ट्स, बीए इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, बैचलर इन होटल मैनेजमेंट, बैचलर इन ट्रेवल एंड टूरिजम, बैचलर ऑफ डिजाइन इन फैशन, टेक्सटाइल, मीडिया, इंटीरियर, बैचलर इन एलीमेंटरी एजुकेशन, बैचलर इन एडवरटाइजिंग, बैचलर इन फॉरेन लैंग्वेज, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंसेज, बैचलर ऑफ सोशल वर्क (बीएसडब्ल्यू), बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन, बैचलर इन पब्लिक रिलेशन, बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स, बैचलर इन इवेंट मैनेजमेंट, बैचलर इन एपेरल डिजाइन, बैचलर इन ग्राफिक डिजाइन, बैचलर इन साइकोलॉजी, बैचलर इन पब्लिक रिलेशन, बैचलर इन जियोग्राफी, बैचलर इन पोलिटिकल साइंस, बैचलर इन हिस्ट्री आदि प्रमुख है।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान