जैसे-जैसे खेतों और किसानों तक नई टेक्नोलॉजी पहुँच रही है, वैसे-वैसे एग्रीकल्चर सब्जेक्ट अच्छे करियर का विकल्प बनता जा रहा है। कृषि क्षेत्र के विभिन्न कोर्स के बाद देश ही नहीं दुनिया में करियर बनाया जा सकता है। अतएव यदि आपकी रूचि आधुनिक कृषि, फुड टेक्नोलॉजी, डेरी टेक्नोलॉजी, फूड इंजीनियरिंग, फिशरीज साइंस, फ्लोरीकल्चर, हार्टिकल्चर, वेटरनरी साइंस, एग्रीकल्चर रिसर्च जैसे विषयों में है तो आपके द्वारा 10वीं के बाद एग्रीकल्चर स्ट्रीम को चुना जाना उपयुक्त होगा। गौरतलब है कि 10वीं के बाद एग्रीकल्चर, फिजिक्स, केमेस्ट्री के अलावा फिजिक्स केमेस्ट्री और मेथ्स या फिजिक्स केमेस्ट्री और बायोलॉजी विषय समूह रखने वाले छात्र भी कृषि और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में चमकीला करियर बना सकते हैं। कृषि के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए 12वीं के बाद राज्य स्तर प्रवेश परीक्षाओं के अलावा केंद्रीय स्तर पर अखिल भारतीय कृषि प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। एग्रीकल्चर में करियर बनाने के लिए बारहवीं उत्तीर्ण छात्रों हेतु कई प्रमुख पाठ्यक्रम है। इनमें बीएससी इन एग्रोनॉमी, बीएससी इन एग्रीकल्चरल ईको एंड फार्म मैनेजमेंट, बीएससी इन एग्रीकल्चरल मीटिओरोलॉजी, बीएससी इन एग्रीकल्चरल बायो टेक्नोलॉजी, बीएससी इन एग्रीकल्चरल स्टेटिस्टिक्स, बीएससी इन एग्रोनॉमी, बीएससी इन एग्रीकल्चरल मार्केटिंग एंड बिजनेस मैनेजमेंट, बीएससी इन बायो केमेस्ट्री एंड एग्रीकल्चरल केमेस्ट्री, बीएससी इन क्रॉप फिजियोलॉजी, बीएससी इन एनटोमोलॉजी, बीएससी ऑनर्स इन एग्रीकल्चर। इस तरह इस समय एग्रीकल्चर के क्षेत्र में करियर की चमकीली संभावनाएँ हैं। आप 10वीं के बाद 11वीं और 12वीं की तैयारी के साथ-साथ 12वीं के बाद दी जाने वाली देश की विभिन्न कृषि प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करते हुए आगे बढ़ें। निश्चित रूप से आप एग्रीकल्चर के क्षेत्र में अच्छा करियर बना पाएँगे।