जो स्टूडेंट मेडिकल कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें नेशनल लेवल का एक मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है। इसे नेशनल एलिजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) कहा जाता है। यह एंट्रेंस एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित करवाया जाता है। वर्ष 2020 की नीट परीक्षा ऑफलाइन मोड पर होगी। नीट एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के बाद छात्र एमबीबीएस / बीडीएस कोर्स में एमसीआई / डीसीआई से मान्यता प्राप्त कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। नीट एंट्रेंस एग्जाम का कुल 720 अंकों का होगा, जिसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी से कुल 180 प्रश्न पूछे जाते हैं। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्टूडेंट का 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी / बायोटेक्नोलॉजी विषयों के साथ 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है। स्टूडेंट की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित हैं। नीट एग्जाम का आयोजन 11 अलग अलग भाषाओं में किया जाता है। नीट का जो सिलबेस है, उसमें कक्षा 11वीं और 12वीं की फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी का पाठ्यक्रम शामिल होता है। इस परीक्षा से संबंधित विस्तृत और आधिकारिक जानकारी वेबसाइट– ntaneet.nic.in से प्राप्त की जा सकती हैं।