राष्ट्रीयकृत बैंकों में एजुकेशनल लोन के लिए शर्तें क्या हैं ? बैंक को कौनसे दस्तावेज सौंपने पड़ते हैं ? किन पाठ्यक्रमों के लिए ऋण प्राप्त किया जा सकता है ?

वर्तमान में सभी राष्ट्रीयकृत बैंक देश-विदेश में शिक्षा के लिए कम ब्याज दर पर ऋण प्रदान कर रही हैं। सामान्यत: एकेडमिक कोर्सेस जैसे स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी आदि के लिए ऋण देते हैं । इसके अतिरिक्त व्यावसायिक पाठ्यक्रम जैसे इंजीनियरिंग मेडिकल, कृषि, वेटनरी, साइंस, विधि, डेंटल, मैनेजमेंट, एमसीए तथा आईटी कोर्सों के लिए ऋण प्राप्त किया जा सकता है । आईआईएम,आईआईटी, आईआईएससी, निफ्ट तथा अन्य सरकारी संस्थानों से कराए जाने वाले पाठ्यक्रमों के लिए ऋण उपलब्ध है । स्वदेश में पढ़ाई के लिए साढे सात लाख रुपए तक तथा विदेश शिक्षा के लिए 15 लाख रुपए तक । छात्र ऋण प्राप्त करने के लिए बैंक को निम्न दस्तावेज देने पड़ते हैं- स्कूल या विश्वविद्यालय से नवीनतम उत्तीर्ण परीक्षा की अंक तालिका, एकेडमिक या प्रोफेशनल कोर्सेज में दाखिले का प्रवेश पत्र, कोर्स में होने वाले खर्च का पूरा ब्यौरा, यदि छात्रवृत्ति प्राप्त कर रहे हैं तो उसका विवरण पत्र, पासपोर्ट आकार के दो फोटो, बैंक एकाउंट का स्टेटमेंट (पिछले छह माह का), ऋण प्राप्त करने वाले की संपत्ति और जिम्मेदारियों का पूरा ब्यौरा, आयकर आकलन आदेश जो दो साल से पुराना न हो तथा यदि बैंक खाता नहीं है तो अपनी पहचान और निवास का प्रमाणपत्र देना आवश्यक होता है ।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika November 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान