विजुअल आर्ट के क्षेत्र में कॅरियर की क्या संभावनाएँ हैं ?

विजुअल आर्ट का मतलब है- ड्राइंग एंड पेंटिंग का क्षेत्र, जो आज अनेक उपक्षेत्रों में विभक्त हैं। जैसे कि स्कल्पचर पेंटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, सेरामिक डिजाइनिंग, पॉटरी डिजाइनिंग, वेब डिजाइनिंग, एनिमेशन आदि। आज के स्पर्धापूर्ण युग में इनमें से किसी एक स्ट्रीम में स्पेशलाइजेशन करने के बाद आप अपना आकर्षक कॅरियर बना सकते हैं। यदि आप विजुअल आर्ट से जुड़े किसी भी कोर्स को कर लेते हैं, तो आपको एडवरटाइजिंग एजेंसी, टेक्सटाइल इंडस्ट्री, पब्लिशिंग इंडस्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, मल्टीमीडिया जैसे अनेक क्षेत्रों में अच्छी जॉब मिल सकती है। इसके अलावा आप विजुअल वेब डिजाइनर, क्रिएटिव डायरेक्टर, आर्ट डायरेक्टर और एनीमेशन डिजाइनर के रूप में भी कार्य कर सकते हैं। यदि आप विजुअल आर्ट के क्षेत्र में उजला कॅरियर बनाना चाहते हैं तो आपको बीएफए (बैचलर ऑफ फाइन आर्ट) करना चाहिए। यदि आपके पास 3 वर्ष का समय नहीं है कि आप बीएफए की डिग्री ले सकें, तो चिन्ता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पूरे देश में कई ऐसे संस्थान हैं, जो फाइन आर्ट से जुड़े अनेक उपक्षेत्रों में डिप्लोमा अथवा सर्टिफिकेट कोर्स करवाते हैं। इन संस्थानों का उद्देश्य कम समय में आपको बेहतर जानकारी देना होता है। यदि आप बीएफए का कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको बारहवीं पास होना आवश्यक है, लेकिन यदि आप दसवीं के बाद ही इस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने का मन बना चुके हैं तो आपको पाँच वर्षीय बीएफए कोर्स में दाखिला लेना होगा। पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है। विजुअल आर्ट के क्षेत्र में कॅरियर बनाने के इच्छुक छात्रों में संवेदनशीलता, कल्पनाशीलता एवं किसी भी चीज के बारे में बारीक समझ होनी आवश्यक है। साथ ही लंबे समय तक एकाग्रचित होकर काम करने की क्षमता भी होनी चाहिए। विजुअल आर्ट का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान इस प्रकार हैं- श्री जे.जे. इंस्टीट्यूट ऑफ अप्लाइड आट्र्स, मुंबई। कॉलेज ऑफ आर्ट, दिल्ली। फाइन आर्ट कॉलेज, एमजी रोड, इंदौर। फैकल्टी ऑफ फाइन आट्र्स, एमएस यूनिवर्सिटी, बड़ौदा।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान