साइबर कानून के क्षेत्र में कॅरियर के क्या अवसर हैं ? साइबर कानून से संबंधित कोर्स कहाँ से किया जा सकता है ?

यकीनन साइबर कानून के क्षेत्र में करियर के अवसर बढ़ते जा रहे हैं। भारत में तकनीकी क्रांति, सूचना क्रांति, बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश से संबंधित नियमों के सरलीकरण के बाद विदेशी कंपनियों का भारत में तांता-सा लग गया है। ऐसे में कॉर्पोरेट वकीलों और साइबर कानून विशेषज्ञों की जबरजस्त माँग है। इस दृष्टिï से भी करियर निर्माण के लिए यह क्षेत्र काफी अच्छा साबित हो रहा है । साइबर कानून से संबंधित कोर्स करने के बाद विभिन्न विश्वविद्यालयों, लॉ फम्र्स, अंतरराष्टï्रीय कंपनियों और सरकारी विभागों में साइबर अनुसंधान के क्षेत्र में, सुरक्षा संबंधी कार्यों में लगी कंपनियों और केंद्रीय तथा राज्य पुलिस सेवा में, विभिन्न आपराधिक एवं धोखाधड़ी के मामलों में ग्राहकों को सलाह देने के लिए साइबर कानून कन्सल्टेंट के रूप में, ई-कॉमर्स, तकनीकी हस्तांतरण आदि मामलों में, कांट्रेक्ट ड्राफ्टिंग में, साइबर-लीगल आर्डर क्षेत्र में, बैंक व आईटी कंपनियों में करियर के बहुत उजले अवसर विद्यमान हैं। साइबर कानन से संबंधित विभिन्न पाठ्यक्रमों हेतु शैक्षणिक योग्यता बारहवीं से लेकर स्नातक है। साइबर लॉ से जुड़े प्रमुख रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम इन संस्थानों में उपलब्ध हैं- एशियन स्कूल ऑफ साइबर लॉ, पुणे । गवर्नमेंट लॉ कॉलेज, मुंबई। केएलई सोसायटी लॉ कॉलेज, बंैगलुरु।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान