सिस्मोलॉजी का अर्थ है-भूगर्भ की तरंगों एवं भूकंप का विज्ञान। इसके अंतर्गत समुद्री कंपनों, सुनामी, भूगर्भ स्थित प्लेटों की हलचल आदि प्रभावों का भी अध्ययन किया जाता है। भू-विज्ञान में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए यह एक बहुत आकर्षक करियर विकल्प है। सिस्मोलॉजी का कोर्स सफलतापूर्वक करने के बाद सरकारी विभागों, विश्वविद्यालयों एïवं रिसर्च संस्थानों में अध्यापन एवं अनुसंधान कार्य के उजले अवसर हैं। सिस्मोलॉजी के विशेषज्ञ भूकंपरोधी इमारतों के निर्माण के क्षेत्र में सलाहकार एवं विशेषज्ञ की भूमिका भी निभाते हैं। सिस्मोलॉजी का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान इस प्रकार हैं- आई.आई.टी., खडग़पुर (भूकंपीय संगणना में एम.टेक.)। भूकंप इंजीनियरिंग विभाग, आई.आई.टी., रूडकी। भू-भौतिकीय विभाग, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी।