सेरामिक इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कॅरियर की क्या संभावनाएँ हैं ? सेरामिक इंजीनियंरिंग का कोर्स कहाँ से किया जा सकता है ?

साधारण-सी मिट्टी एवं रेत से अत्याधुनिक उपयोग की वस्तुएँ बनाने की तकनीक ही सेरामिक इंजीनियरिंग कहलाती है। सेरामिक इंजीनियरिंग सिर्फ डिनर प्लेट और बाथरूम टाइल्स तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसका इस्तेमाल कम्प्यूटर, डीवीडी प्लेयर्स, मोबाइल, ऑटोमोबाइल सेंसर और इग्नाइटर के पुर्जों के रूप में भी होने लगा है। इस क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की कोई कमी नहीं है। कई बड़ी कंपनियों में सेरामिक इंजीनियरों की अच्छी माँग है। देश के विभिन्न आईआईटी संस्थानों के अलावा सेरामिक इंजीनियरिंग के कोर्सेज इन संस्थानों में भी उपलब्ध हैं- कॉलेज ऑफ सेरामिक टेक्नोलॉजी, 73, अविनाश चंद्र बनर्जी लेन, कोलकाता। सेंट्रल ग्लास एंड सेरामिक रिसर्च इंस्टीट्यूट, जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी, उ.प्र.। पीडीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, गुलबर्गा, कर्नाटक-02।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान