सोलर इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश किस प्रकार लिया जा सकता है ? प्रमुख प्रशिक्षण संस्थानों की जानकारी दें ।  

सोलर इंजीनियरिंग अभी अपने विकास की प्रारंभिक अवस्था में है । दरअसल सोलर इंजीनियरिंग कोई स्वतंत्र पाठ्यक्रम नहीं है । बल्कि यह इंजीनियरिंग की ही एक शाखा है । सोलर इंजीनियरिंग स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश आई.आई.टी.जे.ई.ई. इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है । प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए भौतिकी, रसायन एवं गणित विषयों सहित 10 + 2 अथवा इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है । स्नातक के उपरांत आप सोलर इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर एवं पीएच.डी. भी कर सकते हैं । इस हेतु प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान निम्न हैं- टाटा ऊर्जा अनुसंधान संस्थान, दिल्ली, एनर्जी सिस्टम्स इंजीनियरिंग प्रोग्राम आई.आई.टी. कानपुर, रायन फाउंडेशन इंटरनेशनल चेन्नई, बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी साइंस पिलानी, थापर कारपोरेट अनुसंधान व विकास केंद्र, दिल्ली, पुणे विश्वविद्यालय पुणे, आई.आई.टी., दिल्ली आदि ।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान