हॉस्पिटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर संबंधी मार्गदर्शन दीजिए। 

निसंदेह हॉस्पिटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर के मौके बढ़ते जा रहे हैं। वर्तमान समय में देश में हेल्थ केयर सर्विसेज की माँग इतनी विस्तारित हो गई है कि भारत ने दुनिया के कई विकसित देशों को भी पीछे छोड़ दिया है। हमारे देश की स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने के लिए आज न केवल अधिक से अधिक चिकित्सकों और विशेषज्ञों की जरूरत है बल्कि अस्पतालों को सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए हॉस्पिटल मैनेजमेंट में प्रशिक्षित लोगों की भी बहुत आवश्यकता है। गौरतलब है कि हॉस्पिटल मैनेजमेंट स्वास्थ्य संबंधी देखभाल सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रबंधकीय कौशल प्रदान करता है। अधिकांश बड़े और मध्यम आकार के अस्पतालों में स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं और चिकित्सकीय स्टॉफ के प्रबंधन, नियोजन और नियंत्रण, सामग्रियों की सतत आपूर्ति तथा चिकित्सकीय और अनुसंधान कार्यों की देखरेख के लिए हॉस्पिटल प्रबंधकों की सेवाएँ ली जा रही हैं। जिन युवाओं को चिकित्सकीय क्षेत्र में अभिरुचि हो उनके लिए हॉस्पिटल मैनेजमेंट एक अच्छा करियर विकल्प है। प्रतिष्ठित संस्थान से हॉस्पिटल मैनेजमेंट का पाठ्यक्रम करने वालों को सरलता से अच्छा कैम्पस प्लेसमेंट ही मिल जाता है। जिस तरह से दिन-प्रतिदिन यह क्षेत्र बढ़ता जा रहा है, उसे देखते हुए इस क्षेत्र में करियर की बहुत उजली संभावनाएँ हैं। उल्लेखनीय है कि हॉस्पिटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में अलग-अलग संस्थानों द्वारा कई तरह के पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। कुछ संस्थान इन पाठ्यक्रमों में साइंस बायोलॉजी ग्रुप के विद्यार्थियों को ही प्रवेश देते हैं, तो कुछ संस्थान सभी संकायों के छात्रों को प्रवेश देते हैं। इस क्षेत्र मे प्रवेश करने के लिए आप बारहवीं के उपरांत बीएससी इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, पब्लिक हेल्थ केयर अथवा हेल्थ केयर सर्विसेज में स्नातक स्तर का पाठ्यक्रम अपना सकते हैं अथवा हॉस्पिटल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कर सकते हैं। हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन के उपरांत पोस्ट ग्रेजुएट स्तर का कोर्स भी कर सकते हैं। अधिकांश संस्थानों द्वारा इस तरह के पाठ्यक्रमों में चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है। देवी अहिल्या युनिवर्सिटी, इंदौर, सिम्बायोसिस सेंटर फॉर हेल्थ केयर, पुणे, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई, इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली तथा ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली सहित विभिन्न विश्व विद्यालयों से हॉस्पिटल मैनेजमेंट का कोर्स किया जा सकता है।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान