करियर का सही चुनाव 10वीं के बाद सब्जेक्ट स्ट्रीम से शुरू होता है। विषय का चयन रुचि, योग्यता और क्षमता के आधार पर किया जाना चाहिए। यदि विद्यार्थियों को यह ज्ञात है कि कौनसे कोर्स 12वीं के बाद करियर की ऊँचाई देने वाले हैं ? कौनसी शिक्षण संस्थाएँ वास्तव में श्रेष्ठ हैं? प्रगति के लिए कौनसी योग्यता और विशेषज्ञता जरूरी है ? तो निश्चित रूप से उनका परिश्रम और समय का व्यय सार्थक हो सकता है। विभिन्न योग्यताओं के विद्यार्थियों के लिए उनकी रुचि, योग्यता और क्षमता के अनुरूप करियर की कई दिशाओं और विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की जानकारी रखी जानी चाहिए। जहाँ 11वीं-12वीं में अपने चयनित विषय की पूरी तैयारी की जानी चाहिए। वहीं 12वीं की परीक्षा के बाद दी जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं की भी उपयुक्त तैयारी की जानी चाहिए।