10 अक्टूबर-आसियान चीन से तकरार, भारत से संबंध सुधारने का हुआ करार

आसियान के सदस्य देशों में ब्रुनेई सिंगापूर थाईलैंड फिलीपींस कंबोडिया म्यांमार इंडोनिशिया मलयेशिया लाओस व विएनताम हैं। भारत ने एक्ट ईस्ट नीति के तहत आसियान क्षेत्र के देशों के साथ अपने सहयोग पर खास ध्यान देना शुरू किया है। तीसरे कार्यकाल के शुरुआत के पहले सौ दिनों के भीतर ही पीएम मोदी ने ब्रुनेई सिंगापूर की यात्रा की और मलेशिया और विएतनाम के प्रधानमंत्रियों का नई दिल्ली में स्वागत किया। आसियान क्षेत्र के रिश्ते चीन व भारत के साथ किस तरह से आगे बढ़ रहे हैं इसकी एक स्पष्ट बानगी लाओस की राजधानी वियनतीयन में गुरुवार को देखने को मिली। दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के सभी 10 सदस्य देशों के प्रमुखों की बैठक चीन के पीएम ली शियांग के साथ हुई और इसके कुछ घंटे बाद इन नेताओं की मुलाकात भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ आसियान-भारत शिखर बैठक के दौरान हुई। दोनों बैठकों के बाद जारी बयान बताते हैं कि कैसे आसियान के देश के चीन की इस समूचे क्षेत्र में बढ़ती आक्रामकता से असहज व परेशान है तो दूसरी तरफ ये देश भारत के साथ कारोबारी, रक्षा व सुरक्षा संबंधों को और मजबूत करने करने को तैयार हैं। आसियान व भारत ने संयुक्त बयान जारी करके बताया है कि वह समुद्री सुरक्षा सहयोग को और मजबूत करेंगे, रक्षा व सुरक्षा सहयोग प्रगाढ़ करेंगे और साझा सैन्य अभ्यास को बढ़ाएंगे।

जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के गठन के लिए 10 अक्टूबर को विधायक दल की बैठक हुई। मीटिंग में नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को विधायक दल का नेता चुना गया। उमर जम्मू-कश्मीर के नए सीएम होंगे। इंडिया गठबंधन का 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 11 अक्टूबर को एलजी मनोज सिन्हा से मुलाकात करेगा और सरकार गठन का दावा पेश करेगा। शपथ ग्रहण समारोह 13 या 14 अक्टूबर को होने की उम्मीद है। राज्य सरकार में कोई डिप्टी सीएम नहीं होगा। नेशनल कांफ्रेंस के साथ मिलकर चुनाव लड़ी कांग्रेस को डिप्टी स्पीकर का पद मिल सकता है। कांग्रेस की ओर से डूरू सीट से विधायक जीए मीर या प्रदेश अध्यक्ष और सेंट्रल शाल्टेंग के विधायक तारिक हामिद कर्रा में किसी एक को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिल सकता है। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद हुए विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत दर्ज की। गठबंधन में शामिल नेशनल कॉन्फ्रेंस को सबसे ज्यादा 42, कांग्रेस को 6 और सीपीआय(एम) को एक सीट मिली। बहुमत का आंकड़ा 46 है। 7 निर्दलीय में से 4 ने 10 अक्टूबर को नेशनल कांफ्रेंस को समर्थन देने का ऐलान किया।

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
MPSI –मध्यप्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा– मूल्य मात्र - 350 रु

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
MPPSC -राज्य सेवा परीक्षा–पेपर I सामान्य अध्ययनमूल्य मात्र - 500 रु





पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे