नई दिल्ली में 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर भव्य समारोह आयोजित किया जाता है. इस दौरान देश के उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान भी किया जाता है. आगामी 5 सितंबर यानी टीचर्स डे के दिन दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय शिक्षक पुस्कार समारोह में मध्य प्रदेश के 3 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की जा चुकी है. प्रदेश के 3 शिक्षकों को वर्ष 2024 का राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड मिला है. यह घोषणा केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा की गई है। मध्यप्रदेश के जिन शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिये चयनित किया गया है, उनमें माधव प्रसाद पटेल शिक्षक शासकीय मिडिल स्कूल लिधौरा जिला दमोह और सुनीता गोधा शासकीय हाई स्कूल खजुरिया सारंग जिला मंदसौर हैं. इसके अलावा डिण्डोरी जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय धामनगांव की शिक्षिका सुनीता गुप्ता को भी राष्ट्रीय स्तर का शिक्षक सम्मान मिला है. वहीं आईटीआई गोविंदपुरा के दो शिक्षकों प्रशांत दीक्षित एवं प्रेमलता राहंगडाले को राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान के लिये चयनित किया गया है। इन शिक्षकों को 5 सितम्बर 2024 शिक्षक दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन, नई दिल्ली में सम्मानित किया जायेगा. सम्मान स्वरूप 50 हजार रूपये नगद राशि एवं मेडल प्रदान किया जायेगा।