4 जुलाई जस्टिस संजीव सचदेवा मप्र हाइकोर्ट के नए एक्टिंग चीफ जस्टिस बने।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा को हाई कोर्ट का नया कार्यवाहक जस्टिस नियुक्त किया है। वह जस्टिस शील नागू की जगह पदभार ग्रहण करेंगे। इससे पहले जस्टिस शील नागू को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। उन्होंने 24 मई को तत्कालीन चीफ जस्टिस रवि मलिमथ की जगह ली थी। केंद्र सरकार के विधि और न्याय विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, जस्टिस शील नागू को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है, जबकि उनकी जगह जस्टिस संजीव सचदेवा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का पद संभालेंगे।

जस्टिस संजीव सचदेवा ने 1985 में कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी से 1988 में कानून में एलएलबी की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस की। अप्रैल 2013 में उन्हें दिल्ली हाई कोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति किया गया और मार्च 2015 को वह स्थायी जज के रूप में प्रमोट हुए। 31 मई 2024 को उन्होंने एमपी हाई कोर्ट में जज के रूप में शपथ ली।

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
मध्यप्रदेश का संपूर्ण सामान्य ज्ञान - मूल्य मात्र -50 रु





पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे