5 जून- क्यू एस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2025 में भारत के आईआईटी बॉम्बे व दिल्ली टॉप 150 में शामिल।

 क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2025 जारी हो चुकी है। इस बार भारतीय विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है। टॉप-150 की लिस्ट में भारत से आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली ने जगह बनाई है।

QS Ranking 2025: क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2025 जारी हो चुकी है। भारतीयों के लिए यह गर्व की बात है कि इस लिस्ट में भारतीय विश्वविद्यालयों ने भी जगह बनाई है। रैंकिंग सूची के अनुसार दुनियाभर की टॉप-150 यूनिवर्सिटीज में भारत से आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली शामिल है।

आईआईटी बॉम्बे ने पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 118वां स्थान हासिल किया है। इसी तरह आईआईटी दिल्ली भी इस साल 150वें स्थान पर पहुंच गया है।

इस साल IISc की रैंकिंग में भी बढ़ोतरी हुई है। आईआईएससी ने 211वां स्थान हासिल किया है। IIT खड़गपुर 222वें स्थान पर है, IIT मद्रास 227वें स्थान पर है और IIT कानपुर ने 263वां स्थान हासिल किया है।

इस सूची में दिल्ली विश्वविद्यालय को भी शामिल किया गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने 328वां स्थान प्राप्त किया है, इसके बाद आईआईटी रुड़की 335वें, आईआईटी गुवाहाटी 344वें तथा अन्ना विश्वविद्यालय 383वें स्थान पर है।

इनके अलावा आईआईटी इंदौर 477वें, आईआईटी बीएचयू 531वें और जेएनयू ने 580वां स्थान हासिल किया है।

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग के लिए पात्रता मानदंड में विषय की व्यापकता, स्तर की व्यापकता और शिक्षण का तरीका शामिल हैं।

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
म.प्र. कर्मचारी चयन मंडल समूह-1, उप समूह-3 के अन्तर्गत खंड विस्तार अधिकारी, सांख्यिकी अधिकारी, प्रबंधक (सामान्य), सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य समकक्ष रिक्त पदों की पूर्ति हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा - मूल्य मात्र -350 रु





पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे