50 देशों के 20 हजार प्रतिनिधि आएंगे, आज से निवेश महाकुम्भ, 18 पॉलिसी लॉन्च होंगी


ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) के लिए भोपाल का इंदिरागांधी मानव संग्रहालय तैयार है। इस दो दिवसीय निवेश महाकुम्भ में देश-विदेश के 20 हजार से अधिक उद्योगपति, निवेशक और राजनयिक शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। इसके बाद निवेशकों को संबोधित करेंगे। मप्र सरकार की निवेश को प्रोत्साहित करने वाली 18 से अधिक नई नीतियां भी लॉन्च की जाएंगी। पीएम के संबोधन से पहले राज्य की औद्योगिक और निवेश क्षमता पर तैयार एक शार्ट वीडियो फिल्म भी निवेशकों को दिखाई जाएगी।

समिट के समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे

25 फरवरी को समिट के समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे। उद्घाटन के बाद सेक्टर वाइज डिपार्टमेंट समिट शुरू हो जाएंगी जो शाम तक चलेंगी। टेक-इन्वेस्ट समिट, एमएसएमई और स्टार्ट-अप पर एक संयुक्त सत्र होगा। समिट में 5 हजार से अधिक बीटूबी (बिजनेस टू-बिजनेस) मीटिंग भी होंगी।

उद्योगपतियों का समिट में भागीदारी

समिट के लिए उद्योगपति अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी, उनके भतीजे व अदाणी इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अदाणी 23 फरवरी को भोपाल पहुंचेंगे। आईटीसी के एमडी संजीव पुरी, गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन नादिर गोदरेज, जेके समूह के रघुपति सिंघानिया, ब्लू स्टार के सीएमडी वीर एस आडवाणी व सलगांवकर समूह की स्वाति सलगांवकर भी भोपाल पहुंच चुकी थीं।

आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला सोमवार को आएंगे

आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला सोमवार को आएंगे।

प्रधानमंत्री ने सांसद-विधायकों को दी नसीहत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छतरपुर के बाद भोपाल में मप्र के सभी सांसद-विधायकों और पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों से संवाद किया। उन्होंने नसीहत दी कि सत्ता सेवा के लिए है। जनता की सेवा करोगे तो बरकरार रहेगी। काम नहीं किए या अपने ही गुरूर में रहे तो जनता घर बिठा देगी।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे