क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में भारत के 54 शिक्षण संस्थान शामिल


क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में भारत के 54 शिक्षण संस्थान शामिल

19 जून को क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 की सूची जारी की गई। इस बार भारत ने अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जहां 54 भारतीय उच्च शिक्षण संस्थानों को स्थान मिला है।

IIT दिल्ली का शानदार प्रदर्शन

IIT दिल्ली ने इस बार 123वां स्थान प्राप्त किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में उल्लेखनीय सुधार है। 2025 में इसका स्थान 150 था।

IIT बॉम्बे भी टॉप 150 में

IIT बॉम्बे ने इस बार 129वां स्थान प्राप्त किया है। हालांकि पिछले साल इसकी रैंकिंग 118 थी, इस बार कुछ गिरावट देखी गई है।

IIT मद्रास की बड़ी छलांग

IIT मद्रास ने पहली बार क्यूएस रैंकिंग की टॉप 200 सूची में जगह बनाई है। उसे 180वां स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि पिछले वर्ष वह 227वें स्थान पर था।

भारत की भागीदारी में बड़ा इजाफा

2015 में केवल 11 भारतीय संस्थान QS रैंकिंग में शामिल थे। 2024 और 2025 में यह संख्या 46 थी, और इस वर्ष यह संख्या बढ़कर 54 हो गई है। अमेरिका, इंग्लैंड और चीन के बाद भारत का चौथा स्थान है।

दुनिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटी (QS 2026)

  1. Massachusetts Institute of Technology (MIT)
  2. University of Cambridge
  3. Stanford University
  4. University of Oxford
  5. Harvard University
  6. California Institute of Technology (Caltech)
  7. Imperial College London
  8. ETH Zurich
  9. University College London (UCL)
  10. National University of Singapore (NUS)




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे