6 सितंबर- अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया गया।

डीआरडीओ ने इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल Agni-4 का सफल परीक्षण कर लिया है। यह मिसाइल प्रक्षेपण तकनीकी मानदंडों के आधार पर पूरी तरह से सफल रहा।

अग्नि सीरीज की चौथी मिसाइल

अग्नि-4 भारत के अग्नि सीरीज की चौथी मिसाइल है. यह काफी खतरनाक बैलिस्टिक मिसाइल है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह अपने रेंज की दुनिया की अन्य मिसाइलों की तुलना में काफी हल्की है. इसका वजन 17 हजार किलो है। इस मिसाइल को डीआरडीओ और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने मिलकर तैयार किया है।

इस रेंज की अन्य मिसाइलों की तुलना में यह काफी हल्की है। यह वजन 17000 किलोग्राम के आसपास है। इसकी लंबाई करीब 66 फीट है। अग्नि-4 मिसाइल की रेंज 4000 KM से ज्यादा है यह मध्यम दूरी तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है। यह परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम है। यह पारंपरिक हथियार के साथ-साथ अन्य हथियारों को भी अपने साथ ले जा सकती है।

इसका सफल परीक्षण भारत के लिए बेहद खास है। क्योंकि पाकिस्तान और चीन दोनों इसकी रेंज में आ सकते हैं। इसके अलावा यह परमाणु हथियार ले जाने में पूरी तरह सक्षम है। ऐसे में यह भारत की रक्षा के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। इसकी एक और खासियत है कि यह 900 किलोमीटर की ऊंचाई तक सीधी उड़ान भर सकती है। साथ ही इसकी हमले की सटीकता 100 मीटर है। अपने हमले के दौरान अपने 100 मीटर के दायरे में आने वाले किसी भी टारगेट को यह पूरी तरह तबाह कर सकती है।





पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे