आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' यूट्यूब पर हुई रिलीज


आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' यूट्यूब पर हुई रिलीज

38 देशों में रिलीज, प्रमुख भाषाओं में सबटाइटल्स और डबिंग के साथ

बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता आमिर खान ने अपनी नई फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' को थिएटर में रिलीज़ के लगभग एक महीने बाद अब यूट्यूब मूवीज़-ऑन-डिमांड पर रिलीज़ करने का फैसला किया है। यह फिल्म सिर्फ यूट्यूब पर ही उपलब्ध होगी और किसी अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ नहीं की जाएगी।

आमिर खान ने घोषणा की कि 'सितारे ज़मीन पर' 1 अगस्त 2025 से यूट्यूब पर दुनिया भर में उपलब्ध होगी। भारत में यह फिल्म ₹100 में देखी जा सकेगी, जबकि अमेरिका, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, इंडोनेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर और स्पेन समेत 38 देशों में यह लोकल प्राइसिंग पर रेंट पर मिलेगी।

यह फिल्म अब तक वैश्विक स्तर पर ₹250 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है और अब दर्शक इसे यूट्यूब पर किराये पर देख सकते हैं।

फिल्म में दुनियाभर के दर्शकों तक पहुँचने के लिए प्रमुख भाषाओं में सबटाइटल्स और डबिंग की सुविधा दी गई है।

आमिर खान प्रोडक्शंस की भविष्य की कई अन्य फिल्में भी इसी यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएंगी।

यूट्यूब की वैश्विक पहुंच

कॉमस्कोर की 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 18 साल से ऊपर के हर 5 में से 4 लोग यूट्यूब का इस्तेमाल कर रहे थे। वहीं, दुनियाभर में हर दिन यूट्यूब पर मनोरंजन से जुड़ी 7.5 अरब से ज्यादा वीडियो देखी जा रही हैं।

स्रोत: आमिर खान प्रोडक्शंस प्रेस विज्ञप्ति, 1 अगस्त 2025




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे