अदाणी ग्रुप लगाएगा 800 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट अनूपपुर में


अदाणी ग्रुप लगाएगा 800 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट अनूपपुर में

तारीख: 1 सितंबर 2025

अदाणी पावर लिमिटेड को मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में 800 मेगावाट के अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) प्राप्त हुआ है।

कंपनी इस परियोजना के लिए लगभग ₹10,500 करोड़ का निवेश करेगी और इसमें डिज़ाइन, निर्माण, वित्तपोषण, स्वामित्व और संचालन सभी शामिल होंगे।

अदाणी पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एस.बी. ख्यालिया ने बताया कि देश में तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था की वजह से बेस लोड बिजली की मांग तेजी से बढ़ रही है, जिसे पूरा करने के लिए मजबूत ऊर्जा ढांचा आवश्यक है।

यह पावर प्लांट आगामी 54 महीनों के भीतर चालू होने की उम्मीद है और राज्य की बढ़ती ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करेगा।

अदाणी पावर लिमिटेड को यह एलओए एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (MPPMCL) से प्राप्त हुआ है, जिससे कंपनी राज्य को बिजली आपूर्ति करेगी।

कंपनी इस प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया में सबसे कम टैरिफ (₹5.838 प्रति किलोवाट घंटा) के साथ सामने आई है। यह परियोजना राज्य के औद्योगीकरण और शहरीकरण को ऊर्जा सहायता प्रदान करेगी।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे