पाकिस्तान स्ट्राइक के बाद पीएम मोदी ने तीन देशों की विदेश यात्रा रद्द की


पाकिस्तान स्ट्राइक के बाद पीएम मोदी ने तीन देशों की विदेश यात्रा रद्द की

पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन यूरोपीय देशों - नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड की प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी है। यह फैसला मौजूदा सुरक्षा हालातों को देखते हुए लिया गया है।

सेना की बड़ी कार्रवाई: ऑपरेशन सिंदूर

भारत की सेना ने 6-7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमले किए। इन हमलों में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है।

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी इस ऑपरेशन पर लगातार नजर बनाए हुए थे और उन्होंने ही इस ऑपरेशन को “सिंदूर” नाम दिया, जिसे सेना ने स्वीकार कर लिया।

यात्रा रद्द करने का फैसला

पीएम मोदी की विदेश यात्रा के दौरान कई महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठकें प्रस्तावित थीं, लेकिन ताजा हालातों को देखते हुए यह दौरे फिलहाल टाल दिए गए हैं। सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर कारण नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

तीनों सेनाओं की सटीक कार्रवाई

इस ऑपरेशन में भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना की सटीक और आधुनिक हथियार प्रणालियों का प्रयोग किया गया। सभी 9 लक्ष्य सफलतापूर्वक नष्ट किए गए।

पहलगाम हमले के बाद सख्त रुख

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने सख्त चेतावनी दी थी कि आतंकियों और उनके आकाओं को ऐसी सजा दी जाएगी जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। ऑपरेशन सिंदूर उसी का जवाब माना जा रहा है।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे