एम्स दिल्ली में देश का पहला रोबोटिक किडनी ट्रांसप्लांट
एम्स दिल्ली में देश का पहला रोबोटिक किडनी ट्रांसप्लांट
तीन सितंबर से अब तक एम्स दिल्ली में रोबोट की मदद से यह पांचवीं किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी थी। जबकि प्राइवेट अस्पतालों में इस सर्जरी पर मरीजों को 20 लाख रुपये या उससे अधिक खर्च करना पड़ता है, वहीं एम्स में यह सर्जरी मात्र 20 से 25 हजार रुपये में पूरी की गई — इसमें दवाइयों का खर्च शामिल नहीं है।
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाले कार्डधारकों के लिए यह ऑपरेशन पूरी तरह नि:शुल्क है।
यह जानकारी 10 अक्टूबर को सर्जरी एवं रीनल ट्रांसप्लांट विभाग के प्रो. वी. के. बंसल और विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील चुम्बर ने साझा की। उन्होंने बताया कि एम्स की टीम ने 8 अक्टूबर को 27 वर्षीय मरीज का रोबोट की सहायता से किडनी प्रत्यारोपण किया था।
मरीज की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है और उम्मीद है कि अगले 4-5 दिनों में उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।