भारत और पाकिस्तान के लिए एयरस्पेस बंद 24 अक्टूबर तक


पाक विमानों के लिए 24 अक्टूबर तक एयरस्पेस बंद

भारत ने पाकिस्तान के सैन्य एवं असैन्य विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद रखने की समयसीमा 24 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दी है। पाकिस्तान ने भी 24 अक्टूबर तक भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है।

पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर अप्रैल से ही दोनों देशों ने एक-दूसरे के विमानों के लिए अपने-अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर रखा है।

भारत और पाकिस्तान ने हवाई क्षेत्र बंद रखने की अवधि बढ़ाने के सिलसिले में ‘नोटिसेज टू एयरमेन’ (NOTAM) अलग-अलग जारी किए हैं।

23 सितंबर को जारी NOTAM के अनुसार, भारतीय हवाई क्षेत्र पाकिस्तान में पंजीकृत विमानों और पाकिस्तानी विमानन कंपनियों/संचालकों द्वारा संचालित/स्वामित्व वाले या पट्टे पर लिए गए विमानों के लिए उपलब्ध नहीं होगा। इसमें सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं।

हवाई क्षेत्र 23 अक्टूबर को रात 11:59 बजे तक बंद रहेगा, जो 24 अक्टूबर को सुबह 5:30 बजे (भारतीय समयानुसार) तक प्रभावी रहेगा।

पहलगाम में 23 अप्रैल को आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने 30 अप्रैल से पाकिस्तान एयरलाइंस और अन्य पाकिस्तानी संचालकों द्वारा संचालित या स्वामित्व वाले विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। यह प्रतिबंध कई बार आगे बढ़ाया गया है।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे