अंजलि सूद बनीं हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बोर्ड की सदस्य


अंजलि सूद बनीं हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बोर्ड की सदस्य

30 मई को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने भारतीय मूल के दो प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों - अंजलि सूद और संजय सेठ - को प्रमुख नेतृत्व भूमिकाओं में नियुक्त किया है। यह कदम उभरती चुनौतियों और अवसरों के बीच विश्वविद्यालय के वैश्विक प्रतिनिधित्व को और मजबूत करने के लिए उठाया गया है।

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म टुबी की भारतीय-अमेरिकी सीईओ अंजलि सूद को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बोर्ड ऑफ ओवरसीयर के लिए चुना गया है। वे 30 मई 2025 से शुरू होने वाले दो वर्ष के कार्यकाल तक इस पद पर रहेंगी।

अंजलि सूद कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री और बैंक ऑफ इंग्लैंड के पूर्व गवर्नर मार्क कार्नी के स्थान पर नियुक्त की गई हैं, जिन्होंने कनाडा की लिबरल पार्टी का नेतृत्व संभालने के बाद इस्तीफा दे दिया था।

यह नियुक्ति हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की विविधता और समावेशिता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है और वैश्विक दृष्टिकोण व उद्योग विशेषज्ञता से भरपूर नेतृत्व को बोर्ड में लाने का प्रयास है।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे